मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरीनाम का जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय मूल के व्यक्ति का नाम लीया जो सात समंदर पार राष्ट्रपति बना और संस्कृत में शपथ ली, जिनका नाम है " चंद्रिका प्रसाद संतोंखी " का जो सुरीनाम के नए राष्ट्रपति बने।
चंद्रिका प्रसाद संतोखी
इन्हें भी पड़े :-
चंद्रिका प्रसाद संतोखी तब चर्चा में आ गए जब उन्होंने संस्कृत में शपथ ली । चंद्रिका प्रसाद संतों प्रोग्रेसिव रिफॉर्म पार्टी के नेता हैं । जिन्होंने पूर्व तानाशाह डेसी बाऊकट्रेज की जगा ली है ।जिनकी नेशनल पार्टी सुरीनाम मई में चुनाव हार गई थी ।
संतोषी ने ऐसे समय में सूरीनाम के नेतृत्व की बागडोर संभाली है । जब उसके रिश्ते नीदरलैंड समेत दूसरे पश्चिमी देशों से खराब हो चुके हैं । देश इस समय आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है ।
प्रधानमंत्री ने मन की बात में सूरीनाम की बात की :-
भारत से हजारों मील दूर एक छोटा सा देश जिसका नाम है सुरीनाम । सूरीनाम का भारत के साथ बहुत ही करीबी संबंध है। 100 साल से भी ज्यादा समय पहले भारत से लोग वहां गए और उसे ही अपना घर बना लिया। आज चौथी पांचवी पीढ़ी वहां पर है ।
आज सुरीनाम में एक चौथाई से अधिक लोग भारतीय मूल के हैं , क्या आप जानते हैं वहां की आम भाषाओं में से एक सरनामी भी भोजपुरी की ही एक बोली है । इन सांस्कृतिक संबंधों को लेकर हम भारतीय काफी गर्व महसूस करते हैं । हाल ही में श्री चंद्रिका प्रसाद संतोंखी सुरीनाम के नए राष्ट्रपति बने हैं ।
शपथ लेते चंद्रिका प्रसाद संतोखी
वह भारत के मित्र हैं और उन्होंने साल 2018 में आयोजित पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन " वियाईओ " पार्लियामेंट कॉन्फ्रेंस में भी हिस्सा लिया था। श्री चंद्रिका प्रसाद संतोंखी जी ने शपथ की शुरुआत वेद मंत्रों के साथ कि वे संस्कृत में बोले , उन्होंने वेदों का उल्लेख किया और ओम शांति शांति शांति के साथ अपनी शपथ पूर्ण करी । अपने हाथ में वेद लेकर भी बोले मैं चंद्रिका प्रसाद संतोखी और आगे उन्होंने शपथ में क्या कहा उन्होंने वेद का ही एक मंत्र का उच्चारण किया। उन्होंने कहा
ॐअग्ने व्रतपते व्रतं चरिष्यामि तच्छकेयं तन्मे राध्यताम् । इदमहमन्तात् सत्यमुपैमि ॥
यानी हे अग्नि संकल्प के देवता में एक प्रतिज्ञा मुझे इसके लिए शक्ति और सामर्थ्य प्रदान करें। मुझे असत्य से दूर रहने और सत्य की ओर जाने का आशीर्वाद प्रदान करें।
सच में यह हम सभी के लिए गौरवान्वित होने वाली बात है । मैं श्री चंद्रिका प्रसाद संतोंखी को बधाई देता हूं और अपने राष्ट्र की सेवा करने लिए 130 करोड़ भारतीयों की ओर से उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ।
इन्हें भी पड़े :-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
How can I help you