अमेरिका और चीन के बीच तनाव इस कदर बढ़ गया है कि इसे 21वी सदी का नया शीतयुद्ध कहा जा रहा है। चीन ने अमरीका पर पलटवार करते हुए उसे चेंगदू में स्थित अमेरिका के वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश दिया है।
इन्हें भी पड़े :-
चेंगदू चीन के सिचुआन प्रांत की राजधानी है ,जहां अमरीका ने साल 1985 में वाणिज्य दूतावास खोला था। इस दूतावास में 200 से ज्यादा लोग काम करते हैं। इससे पहले अमेरिका ने चीन के वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश दिया था। चीन ने इसी के जवाब में कदम उठाया है।
इससे पहले अमरीका ने चीन पर आरोप लगाया था , कि टेक्सास के हेयर स्टाइल में स्थित चीनी दूतावास का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जा रहा है । अमरीका में इसे इसे मिलाकर चीन के कुल पांच 5 वाणिज्य दूतावास है ।
अमेरिकाऔर चीन के बीच तनाव की कुछ दूसरी वजहें भी हैं। राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का प्रशासन व्यापार और कोरोना वायरस के मुद्दे पर लगातार चीन से टकरा रहा है। हांगकांग में इस कानून को लागू करने को लेकर भी दोनों देशों में मतभेद है।
हाल में अमरीकी विदेशमंत्री मायइक पॉम्पियो ने ऐलान किया था कि अमरीका और चीन के साथ आंख बंद करके रिश्ता नहीं निभा सकता है।
चीन तक अमरीका के साथ विवाद में नहीं उलझा है। बह भारत के साथ भी लद्दाख क्षेत्र में चीन ने मोर्चा खोल रखा है। सीमा से जुड़े विवाद में अमेरिका के कुछ बयान भारत के पक्ष में आए थे। फिलहाल भारत और चीन रिश्ते सुधारने में जुटे हुए हैं। ऐसे में चीन और अमेरिका की ताजा विवाद को लेकर भारत का रुख क्या होगा यह तो समय ही बताएगा ।
चीन ने इसका जिम्मेवार अमेरिका को ठहराया है , " चीन ने आगे बयान में कहा कि वह आने वाले भविष्य में चीन और अमेरिका का संबंध वैसा ही देखना चाहते हैं जैसा पहले था । हम एक बार फिर से आग्रह करते हैं । कि अमेरिका अपने गलत फैसलों को बदल दे और दोनों देशों के संबंधों को सामान्य करने के लिए जरूरी स्थिति पैदा करें " ।
इन्हें भी पड़े :-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
How can I help you