सलमान खान रामाकांत की पत्नी का इलाज करने के लिए मान गए हैं । रामाकांत के पत्नी का इलाज का सारा खर्चा बीइंग ह्यूमन उठाएगी ।
रमाकांत उत्तर प्रदेश के निवासी है मुंबई में स्पॉटब्वॉय का काम करते हैं । रामाकांत की पत्नी को कैंसर है । रमाकांत के पास इतने पैसे नहीं है कि वह अपने पत्नी का कैंसर का इलाज कर सके ।इसीलिए वह सलमान खान के घर के बाहर गुहार लगाई।
2 जुलाई को अमर उजाला ने इस खबर को प्रकाशित किया । इसके बाद सलमान खान की एक एनजीओ बीइंग हुमन ने रामाकांत से संपर्क किया, और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी पत्नी का इलाज के लिए विंग ह्यूमन पूरा खर्चा उठाएगा ,और अच्छे से अच्छे हॉस्पिटल में उनका इलाज करवाएगा ।
बताया जा रहा है कि रामाकांत की पत्नी का इलाज वह टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में किया जाएगा । रामाकांत का कहना है कि हॉस्पिटल में उनकी पत्नी के इलाज के लिए दो लाख मांगे थे । उनका कहना है कि कोरोना के लॉकडाउन के कारण उनके पास पैसे खत्म हो गए हैं ।
पहले भी जितने पैसे आते वह उन पैसों को अपने पत्नी के इलाज के लिए खर्च कर दिये थे ।
लॉकडाउन के कारण शूटिंग बंद हो गई है और पैसे आने के सभी रास्ते भी बंद हो गए हैं,इसीलिए उन्होंने सलमान खान से इस बारे में बात की,और उन्होंने रामाकांत की मदद करने के लिए आगे बढ़े ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
How can I help you