चीनी उइगर मुस्लिम बहुल शिनझियांग क्षेत्र में मानवाधिकार हनन को लेकर अमेरिका द्वारा चीन के अधिकारियों पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद चीन ने भी बदले की कार्रवाई की है ।
अमेरिका ने चीन पर उइगर मुसलमानों के मानव अधिकारों का हनन करने का आरोप चीन पर लगाया था । साथ ही अमेरिका ने चीन के तीन अधिकारियों पर अमेरिका के वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया था । इसके साथ ही उन अधिकारियों के परिवार भी अमेरिका में प्रवेश करने के योग्य नहीं रहे।
चीन के इन तीन अधिकारियों पर अमेरिका ने लगाया था प्रतिबंध ।
जिन तीन अधिकारियों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया है उनमें शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र (XUAR) के चीनी कम्युनिस्ट पार्टी सचिव चेन क्वांगो, शिनजियांग पोलिटिकल और लीगल कमेटी के सचिव झू हैलून और शिनजियांग पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो के वर्तमान पार्टी सचिव वैंग मिंगशान शामिल हैं।चीन ने भी बदले की कार्रवाई की है ।
चीन ने तिलमिलाते हुए अमेरिका के शीर्ष चार अधिकारियों और राजनयिकों के वीजा पर प्रतिबंध लगा दीया है । बता दें कि चीन और अमेरिका के बीच कोरोना महामारी , कारोबार और हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर जबरदस्त असहमति है ।
चीन ने सोमवार को अमेरिका के जिन चार शीर्ष राजनयिकों पर प्रतिबंध लगाए उनमें मार्को रूबियो और सीनेटर टेड क्रूज के साथ अमेरिकी प्रतिनिधि क्रिस स्मिथ तथा बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आजादी की पैरोकारी करने वाले सैम ब्राउनबैक शामिल हैं ।
'
सीनेटर टेड क्रूज और मार्को रूबियो अमेरिकी संसद में वह कानून लाए थे जिसके चलते शिनझियांग क्षेत्र में चीन के विरुद्ध अमेरिका में दंडात्मक रूप से प्रतिबंध की कार्रवाई की गई । दोनों सीनेटर शिनझियांग से लेकर हांगकांग और कोरोना वायरस उत्पत्ति को लेकर चीन के आलोचक रहे हैं ।
जबकि क्रिस स्मिथ और ब्राउनबैक लगातार चीन में उइगर मुसलमान समुदाय की धार्मिक आजादी के विरुद्ध आवाज उठाते रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
How can I help you