नवंबर में सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों मैं नए सत्र शुरू हो सकते हैं ।इसी बीच यूजीसी ने भी सभी राज्यों को परीक्षा के आदेश दे दिए हैं ।
देश के सभी हिस्सों में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 2020-21 नवंबर से शुरू होगा मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में मंगलवार श्याम को मंत्रालय,विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) समेत अन्य की बैठक में यह फैसला लिया गया है ।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी )के अनुसार जीईई नीट और मेन का रिजल्ट आने तक सभी विश्वविद्यालयों को एडमिशन जारी रखने का आदेश दिया गया है , ताकि कोई भी छात्र दाखिले से वंचित ना रखें
देश के सभी राज्यों को परीक्षा ना देने का फैसला भी बदलना होगा ।
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते कुछ राज्यों जैसे :-हरियाणा , पंजाब , राजस्थान , महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश , केरल और ओडिशा राज्यों ने महामारी के मद्देनजर विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में किसी भी तरह की परीक्षा न कराने की घोषणा की है,अब उन्हे अपने परीक्षा ना लिए जाने फैसले को बदलना पड़ेगा ।
यूजीसी नेट अपने फैसले को सोमवार को कहा कि 30 सितंबर तक केंद्र परीक्षा लेने के आदेश दिए हैं ।इसके अनुसार स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा अनिवार्य है ।
मानव संसाधन मंत्रालय का कहना है कि उन्होंने सभी राज्यों को इसकी सूचना भेज दी है ।
यूजीसी के संशोधित गाइडलाइन आने के बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय ( डीयू ) मैं अब ओपन बुक परीक्षा 15 अगस्त के बाद होंगे । दिल्ली विश्वविद्यालय( डीयू )प्रशासन को 10 जुलाई से शुरू होने वाली परीक्षा को एक महीना स्थापित करने के लिए कहा गया है ।
विश्वविद्यालय के 30 सितंबर तक सभी परीक्षाएं समाप्त होने के आधार पर दिए गए सभी परीक्षा के रिजल्ट अक्टूबर या नवंबर मैं आ सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
How can I help you