इस ब्लॉग में हम strategic bombing और tactical bombing के बारे में जानेंगे और इनमें से भारत के पास कितने बॉम्बर है यह भी जानेंगे ।जब किसी देश को किसी जगह पर आतंकी ठिकाना को चिन्हित कर उन्हें समाप्त करना होता है । इसलिए इस तरह के मोशन जरूरी होते हैं । यह मिशन भी दो प्रकार होते हैं ।
- स्ट्रैटेजिक बॉम्बिंगग (strategic bombing )
- टैक्टिकल बोम्बिंग (tactical bombing )
स्ट्रैटेजिक बॉम्बिंगग (strategic bombing ) : - स्ट्रैटेजिक बॉम्बिंगग का इस्तेमाल दूर के मिशन के लिए किया जाता है । स्ट्रैटेजिक बॉम्बिंगग के लिए खास तरह के एयरक्राफ्ट होते हैं जो बहुत लंबी दूरी तक सफर करके वापिस आ सके। इसमें खास तरह के क्रूज मिसाइल का इस्तेमालका इस्तेमाल भी होता है। ताकि वे अधिक दूरी तक मार कर सके । इस समय भारत के पास राफेल के अलावा दूसरा कोई स्ट्रैटेजिक बॉम्बिंगग एयरक्राफ्ट नहीं है ।
कुछ बॉम्बिंगग एयरक्राफ्ट के नाम : -
- B-2 SPIRIT
- B-1BLANCER
- TU-160
- BOINGB-52
- TU-22M
- TU-95 BEAR
- XIANH-6
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
How can I help you